
आत्मीय क्षेत्रवासियो,
उत्तम इण्टर कॉलेज जिरौली धूमसिंह में प्रधानाचार्य के रूप में शामिल होने के लिए मैं अपनी अत्यंत खुशी व्यक्त करता हूं। विद्यालय में प्रधानाचार्यका पद एक “सम्मानजनक चुनौती” है जो हर मोर्चे पर श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद के साथ काम करता है।
उत्तम इण्टर कॉलेज जिरौली धूमसिंह, शिक्षा का एक पावन मंदिर है और हम सब इसके साधक है | हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा प्रदान करना है | चूंकि किसी राष्ट्र की वास्तविक पूँजी वहां की छात्रशक्ति होती है अतः निज राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षार्थियों का शीलवान, चरित्रवान, अनुशासित होना परम आवश्यक है |
छात्र उर्वरभूमि पर लहलहाती फसलों के सदृश हैं, जिस पर किसी भी राष्ट् की आधारशिला निर्धारित होती हैं । राष्ट्र् के भविष्य की आधार उसके विद्यार्थी होते हैं । ये उस राष्ट्र्रुपी वृक्ष की जडें हैं जो नई पीढ़ी को कार्य, आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है । इन बच्चों को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है तथा राष्ट्र् को सफलता के मार्ग पर ले जाना है।
प्राथमिक उतरदायित्व तीन लोगों पर है-माता, पिता एवं शिक्षक। इनमें शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं तथा शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूर्ति की तरह गढ़ते हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षण हेतु पृथक परिसर के साथ-साथ खेल-सुविधाओं हेतु प्रांगण, स्काउट-गाइड प्रशिक्षण, पुस्तकालय, व प्रयोगशाला की भी व्यवस्था है | विद्यालय में शुद्ध स्वच्छ पेयजल के साथ जेनरेटर की भी व्यवस्था है |
आप सब के सहयोग से विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है | मैं समस्त विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
