WhatsApp Image 2022-05-31 at 4.00.50 PM
WhatsApp Image 2022-05-31 at 4.00.31 PM
WhatsApp Image 2022-05-31 at 4.00.52 PM (1)
WhatsApp Image 2022-05-31 at 4.00.46 PM
Events
WhatsApp-Image-2022-05-31-at-4.02.55-PM-1
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow

उत्तम इंटर कॉलेज जरौली धूमसिंह की स्थापना स्व0 ठा0 धूमसिंह जी द्वारा वर्ष 19410 में मिडिल स्कूल जिरौली के रूप में की गई, जिसमें विधिवत शिक्षण कार्य वर्ष 1942 में जुलाई माह से प्रारंभ हुआ | प्रथम प्रवेश श्री लक्ष्मण प्रसाद पुत्र श्री संतराम निवासी चकाथल जनपद अलीगढ़ का दिनांक 3 जुलाई 1942 को हुआ । 

संस्था के संस्थापक स्व० श्री धूमसिंह जी को ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र में स्कूल की स्थापना की प्रेरणा उनके उच्च शिक्षित ताऊ जी स्व० ठा0 उत्तम सिंह जी से प्राप्त हुयी, जिन्होंने अलीगढ में संपन्न हुई हाई स्कूल की प्रथम बैच की परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्रिटिश सेना व पुलिस में सेवा प्रदान की थी | कालांतर में प्रगति कर स्कूल वर्ष  1980 में हाई स्कूल स्टार पर उच्चीकृत हुआ | 

विद्यालय स्थापना हेतु प्रेरणा पुंज स्व० ठा0 उत्तम सिंह जी के प्रति श्रद्धा व उनकी स्मृति को जीवंत रखने की भावना से क्षेत्रीय नागरिकों के अनुरोध पर विद्यालय का नाम उत्तम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया गया | विद्यालय को वर्ष 1990 में इण्टरमीडिएट कला वर्ग की मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय उत्तम इण्टर कॉलेज जिरौली धूमसिंह के नाम से स्थापित हुआ | प्रगति के उत्तरोत्तर क्रम में वर्ष 2015 में विद्यालय ने इण्टरमीडिएट  स्टार पर विज्ञानं वर्ग की मान्यता प्राप्त की |